Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी में 82 बीघे की तीन अवैध कालोनी होगी ध्वस्त

गाजियाबाद के लोनी में 82 बीघे की तीन अवैध कालोनी ध्वस्त


गाजियाबाद। लोनी में चिरौड़ी रोड पर बिल्डरों द्वारा विकसित की जा रही तीन अवैध कालोनियां जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। जोन-आठ के प्रवर्तन जोन प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चिरौड़ी रोड पर जीतू ज्ञानी द्वारा 12 बीघा में बनाई गई साईं गार्डन कालोनी, ओम प्रकाश प्रधान द्वारा 20 बीघा में निर्मित साईंधाम और राजेंद्र प्रधान द्वारा 50 बीघा में निर्मित मिथिला विहार कालोनी को ध्वस्त किया गया। मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों कालोनियों में अभी लोग रहते नहीं थे लेकिन बाउंड्रीवाल, बिजली के खंभे, कालोनी बेचने के लिए बनाए गए कार्यालय तोड़ने के साथ ही सड़क खोद दी गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध किया लेकिन जीडीए के दस्ते और लोनी थाने की पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। ध्वस्तीकरण के समय सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश कुमार शर्मा, सीपी शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि किसी भी क्षेत्र में भूखंड या फ्लैट लेते समय एक बार उसके बारे में जीडीए कार्यालय या प्रवर्तन प्रभारी से संपर्क कर जानकारी ले लें। इससे लोग अवैध भूखंड और फ्लैट की खरीदारी से बच जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ