जनपद गाजियाबाद के एक गांव पसोंडा के निवासी हैं उभरते कलाकार अब नए अंदाज में नजर आएंगे सैमी बॉय
हाल ही में चंडीगढ़ में शूटिंग पूरी हुई है एल्बम का नाम है (माशाल्लाह) जो यंग फिल्म ने शूटिंग की है डायरेक्टर दारा सिद्धू और म्यूजिक यंग बीट ने किया है जल्द ही रिलीज होने जा रहा है (माशाल्लाह) सैमी बॉय ने बताया की (माशाल्लाह) पंजाबी गाना है जो कि बहुत पसंद आएगा माशाल्लाह की लिरिक्स और रैप सैमी बॉय ने लिखी है और गाया भी सैमी बॉय ने ही है सैमी बॉय ने बताया की मशालल्लाह गाना सूट के दौरान लोगों को काफी पसंद आया था और यंग फिल्म के साथ काम कर के काफी अच्छा लगा संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं तनवीर चौधरी
जो युवाओं के बीच सैमी बॉय के नाम से मशहूर हैं
तनवीर चौधरी ने बताया है कि उसके पीछे हाथ उसके बड़े भाई राशिद चौधरी का है जो की शुरू से ही अपने भाई को सहयोग कर रहे है ये सैमी बॉय की चौथी एल्बम है (माशाल्लाह) इसे पहले जो एल्बम की थी (हुक्का लगा बेबी) उसको भी इनके दोस्तों ने काफी जमकर शेयर किया है अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हुक्का लगा बेबी सॉन्ग को काफी पसंद किया गया है और अब पहले की तरह रिलीज से पहले ही सारे दोस्त मिलकर गाने (माशाल्लाह) को सपोर्ट कर रहे हैं काफी कूल नजर आने वाले हैं सैमी बॉय अपने लुक को लेकर चर्चा में है काफी लोग आने वाले गाने को लेकर उत्साहित है तनवीर चौधरी ने बताया की जल्दी ही आपके बीच (माशाल्लाह) गाना आने वाला है सैमी बॉय ने बताया की उसको यंग फिल्म के डायरेक्टर दारा सिद्धू और उसकी बीवी भी मुझे सपोर्ट करते हैं और यंग फिल्म की टीम के साथ काम करके काफी अच्छा लगता है उनका व्यवहार बहुत अच्छा है
0 टिप्पणियाँ