Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वैश्य एकता समिति गाजियाबाद ने परिचय सम्मेलन का आयोजन किया

सम्मेलन का उदघाटन संस्था के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने किया


गाजियाबाद। वैश्य एकता को एक बार पत्रिका के लिए समिति गाजियाबाद की ओर से पंजीकरण कराना होता है, उसके रविवार को 56 वें मासिक परिचय बाद उसे हर माह तब तक बुलाया सम्मेलन का आयोजन किया गया। जाता हैए जब तक कि उसका सम्मेलन में 106 युवाओं ने अपना रिश्ता तय नहीं हो जाता है। परिचय दिया। सम्मेलन का संयोजक अजय कुमार गोयल ने उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष प्रेमचंद बताया कि कोरोना के बाद एक

गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से युवा

बार फिर से हर माह परिचय सम्मेलन का आयोजन शुरू किया गया है। सम्मेलन में अनुराग गोयल द्वारा सम्पादक परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया गया। देवेंद्र कुमार, राकेश मित्तल, भारती गर्ग, बुद्धगोपाल गोयल, कैलाश चंद गोयल, कुमकुम गोयल आदि ने भी सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ