मौ० सुहैल बनने अधिवक्ता हुआ बैंड समारोह का आयोजन
Ghaziabad : चेंबर नंबर 609 गाजियाबाद सिविल कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र त्यागी, एडवोकेट नरसिंह यादव इमरान खान एडवोकेट फुरकान एडवोकेट वसीम, एडवोकेट मनीष चौधरी सहित लोग मौजूद रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने बैंड बांधते हुए शुभकामनाएं दी विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें वही अधिवक्ता मोहम्मद सुहैल ने बताया मैं अपने विधि ज्ञान से लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका अदा करूगा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन में हमेशा कार्य करूंगा कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता बनने पर मोहम्मद सुहैल को शुभकामनाएं दी वही
वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र त्यागी, एडवोकेट नाहर सिंह यादव, इमरान मौ०फुरकान, एडवोकेट नसीम, एडवोकेट वसीम, एडवोकेट मौनीश चौधरी, एडवोकेट मौ० सुहैल, मास्टर आसिफ,मौ०शहजाद,कारी नोमान मुर्तजा , अदनान अहमद आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ