Ghaziabad : सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मरियम नगर नंदग्राम गाजियाबाद के प्रांगण में प्रभु येशु मसीह के जन्म पर क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सिंगिंग में प्रथम स्थान फ्रांसिस द्वितीय स्थान विंसेंट तृतीय स्थान तृषा ने प्राप्त किया साथ ही साथ केक बनाना प्रतियोगिता में नर्सरी व प्राइमरी विंग प्रतियोगिता में नर्सरी स्तर पर फर्स्ट एनजीना द्वितीय स्थान गरिटा तृतीय स्थान तृतीय स्थान स्थान किरण मैडम ने प्राप्त किया
प्राइमरी स्तर मोहिनी प्रथम मोनिका द्वितीय आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया . विद्यालय के छात्रों द्वारा गाजियाबाद जनपद में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया. आप सभी को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर एनसी उकेन सिस्टर एनी जॉन्स उप प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र मीमेंटो दे देकर सबका सम्मान किया साथ ही साथ आज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गायन तथा नृत्य कार्यक्रमों में सभी बच्चों ने प्रतिभाग कर भरपूर आनंद उठाया. प्रधानाचार्य सिस्टर एनसी द्वारा सभी बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की गई कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात सैंटा क्लॉस द्वारा बच्चों को उपहार तथा केक वितरण के साथ-साथ क्रिसमस की बधाइयां दी गई इस अवसर पर कपिल शर्मा ज्योति त्यागी. निकोलस .अलका. सीमा. शिवांग गुप्ता. अमृता. राकेश. लिसा. एलएस. उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग किया मंच संचालन अनु शर्मा. तान्या द्वारा किया गया.
0 टिप्पणियाँ