अतिरिक्त सतर्कता जरूरी • हार्ट, डायबिटीज व सांस के रोगी • गंभीर बीमारी का उपचार ले रहे लोग • गर्भवती महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग
• भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें
• शारीरिक दूरी बनाकर रखें • लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं ● संक्रमित होने पर आइसोलेट हो जाएं • पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं, नियमित भाप ले, ऑक्सीजन लेवल में ब्लड प्रेशर जांचते रहे l कोरोना के लक्षण इस मौसम की बीमारियों से काफी मिलते हैं ऐसे में घबराए नहीं यदि बुखार व खांसी जैसी कोई समस्या होती है तो जांच व उपचार में देरी न करें और दवाएं चिकित्सक की सलाह पर ही लें किसी रोग से पीड़ित है तो दवाई जारी रखें पोस्टिक आहार का सेवन करें मौसमी फल में हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करें घर पर ही फेफड़ों के लिए लाभप्रद योगासन करें
0 टिप्पणियाँ