Ghaziabad : गणित विभाग द्वारा *गणित दिवस* जो कि महान गणितज्ञ *श्रीनिवास रामानुजन* के जन्मदिवस पर मनाया जाता है पर एक सुदुको प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कालेज की छात्राओं ने सक्रियता तथा उत्साहपूर्वक भाग लिया।कॉलेज की प्राचार्या डा नीतू चावला ने छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों का महत्व भी समझाया तथा संयोजिका श्री मति गीतांजलि खुराना ने भी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की कु सिमोन प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की खुशी गोस्वामी द्वितीय तथा बीएससी प्रथम सैम की दीपाली भारती तृतीय स्थान पर रही।प्रतियोगिता के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति सिंह,प्रवक्ता श्री मति आरती शर्मा, डॉ संगीता गुप्ता, डॉ करूणलता शुक्ला उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ