Ghaziabad : व्यापारियों एवं उद्यमियों का सर्वोच्च संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आपको हर्ष के साथ सूचित करता है कि वह 24 दिसंबर को अपने गौरवान्वित 50 वर्ष बेमिशाल पूर्ण करते हुए स्वर्ण जयंती वर्ष 2022-23 का आयोजन करने जा रहा है, मुरादनगर और मोदीनगर की कार्यकारिणी सदस्यों ने गंग नहर पर भ्रमण करके कार्यक्रम को लेकर मीटिंग की और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
इस कार्यक्रम में 24 दिसंबर को वरिष्ठ यशस्वी देव तुल्य व्यापारीगण जिन्होंने अपना पूरा जीवन व्यापार करने में लगा दिया जिनके आशीर्वाद, मेहनत, कर्म और प्रार्थना से जिनकी क्षत्रछाया में हमने और आपने व्यापार करना सीखा जो हमारे सबके प्रेरणासोत्र हैं, उनका सम्मान इस कार्यक्रम में किया जायेगा जो वाकई सम्मान के हकदार हैं ।
इसके साथ ही जीएसटी और अन्य समस्याओं के बारे में व्यापारियों को बताया जायेगा सबसे विचार विमर्श किया जायेगा। इसी कार्यक्रम में कुछ नए पद अधिकारियो की घोषणा और उनका शपथग्रहण भी कराया जायेगा। अंत में दीप जला कर व्यापार मंडल के अगले वर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। मीटिंग में मुख्य रूप से मोदीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गोयल जी, महामंत्री निर्दोष खटाना जी, महेश कश्यप , हर्ष डीजे वाले , मुरादनगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी , महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता, हाजी तोहीद , नितिन शर्मा सचिव , जय भगवान सिंघल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ