Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पप्पू कॉलोनी में शमशान व कब्रिस्तान बदहाल

साहिबाबाद पप्पू कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में एक साथ शमशान व कब्रिस्तान इन दिनों बदहाली का दंश झेल रहे हैं शमशान व कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल ना होने से वहां कूड़े का ढेर बनता जा रहा है जबकि यह दोनों समुदाय की आस्था से जुड़ा है गंदगी के कारण लोग अपने मृतकों का अंतिम संस्कार यहां पर करना भी पसंद नहीं करते बल्कि सीमापुरी दिल्ली या हिंडन शमशान घाट पर करने जाते हैं वार्ड नंबर 10 से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फरमिश चौधरी पति मज्जू चौधरी ने कहा जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले शमशान कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल स्ट्रीट लाइट सौंदर्य करण काम किया जाएगा और जो भी क्षेत्र में समस्या होगी जैसे जैसे नाली सड़कें लाइट साफ पानी प्राइमरी स्कूल की छत को दोबारा से लेंटर डलवाना शिक्षा कैसे बेहतर हो अच्छी किताबें बच्चों की ड्रेस साफ-सुथरे कमरे बनवाने काम किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ