Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साहिबाबाद में नेशनल ताइक्वांडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद में ब्रुक ली गोल्ड कप के अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, ठाकुर रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य के नेत्रत्व में श्री राम मंदिर में विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
प्रतियोगिता के आयोजक जीबी एस भाना जी 
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा मातृशक्ति से ही देश का निर्माण होता है
नारी समाज से ही स्वर्ण समाज का विकास संभव है
प्रतियोगिता में सरदार सिंह भाटी सहित रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, अशोक भाटी अन्य नेता जज एमएस भाना और निमेश जी, रेलवे अधिकारी राजकुमार जी और प्रीति दुआ निखिल दुआ गणेश, जीबी भाना कोच प्रदीप माहेश्वरी रामकुमार आईएएफ कोच चीफ गेस्ट में मौजूद रहे

  प्रतियोगिता में भूमि, अनिकेत, मानविका, रोनित, काव्या, देव ,हिमांशी शर्मा, सूफिया , आयशा ने अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीता और आरवी प्रांतिका ने सिल्वर मेडल जीता रौनक और वंदिता , आरवी ब्रॉन्ज मेडल जीता
शेखर और अनुष्का रिहान युग बंसल एनपीएस स्कूल से गोल्ड मेडल जीता

प्रतियोगिता में ऋतिक भाना, सबा खान, जाखिर, फहीम, दिव्या भाना दीपक, सुरभि, रेफ्री मौजूद रहे।

चीफ गेस्टो ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवम प्रतिभाशाली विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार मेडल वितरण किए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ