आई0 टी0 एस, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम बैच 2019 - 2022 की छात्र मान्या शर्मा को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ३४ वे दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय स्टार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चांसलर स्वर्ण पदक एवं डॉ आर पी चड्ढा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ0 संगीता शुक्ल, मुख्या अतिथि पद्मश्री डॉ जे0के0 बजाज एवं अन्य गणमान्य अतिथि तथा आई० टी० एस, ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर के निदेशक डॉ सुनील पांडेय, स्नातक परिसर की उप प्राचार्य प्रो0 नैंसी शर्मा, डॉ विदुषी सिंह एवं मान्या शर्मा के माता पिता भी उपस्थित थे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात् मान्य शर्मा के पिता श्री अनंत शर्मा एवं माता श्रीमति सिंधु शर्मा ने आई0 टी0 एस, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के मैनेजमेंट एवं शिक्षकों का धन्यबाद करते हुए कहा की इसका पूरा श्रेय संस्था के शिक्षकों एवं मैनेजमेंट को जाता है जिन्होंने उत्कृष्ट शिक्षा एवं सीखने के सभी अवसर प्रदान किये हैं जिसका सुफल विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्लेसमेंट के रूप में सामने है।
ज्ञातव्य हो की आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद के छात्रों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 2022 के परीक्षा परिणामों में घोषित श्रेष्ठता सूची में
बी0सी0ए0 के 2019 -2022 सत्र के घोषित श्रेष्ठ्ता सूची में आई0 टी0 एस, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान के साथ कुल ५ स्थान प्राप्त किये जबकि बी0बी0ए क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान सहित कुल 4 छात्रों ने अपना नाम अंकित कराकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
इस अवसर पर आई० टी० एस - दि एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0 पी0 चड्ढा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य भविष्य कि कामना की। आई० टी० एस - दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा की यह संस्था के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के सतत एवं कठिन प्रयास का सुफल है और आई० टी० एस परिवार के लिए हर्ष का विषय है जो अपने आप में विस्वविद्यालय स्टार पर काम ही देखने को मिलता है । आई० टी० एस, ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर के निदेशक डॉ सुनील पांडेय ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी के समग्र एवं केंद्रित प्रयासों से भविष्य में ऐसे ही परिणाम आते रहेंगे। आई० टी० एस, ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर की उप प्राचार्य प्रो0 नैंसी शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा की यह सभी के अथक प्रयासों एवं सत्ता श्रम का परिणाम है।
विश्विद्यालय द्वारा प्रकाशित मेरिट लिस्ट में विश्वविद्यालय स्तर पर बी0सी0ए0 पाठ्यक्रम में क्रमशः मान्या शर्मा एवं सौम्य आशीष ने विश्ववविद्यालय में प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बी0बी0ए0 पाठ्यक्रम में क्रमशः गौरव शर्मा, चिराग सिंघल एवं चिराग खंडेलवाल ने विश्विद्यालय द्वारा प्रकाशित मेरिट लिस्ट में विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय, तृतीया एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
ज्ञातव्य हो की आई० टी० एस, ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर ने अपने स्थापना काल से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अथक प्रयास किया है जिसके सुपरिणाम अब विश्वविद्यालय परिणामों से भी प्रमाणित हो रहे हैं। संस्था में छात्रों के बहुमुखी विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने में अनेक मानदंड स्थापित किये हैं। संस्था में आदर्श शैक्षणिक अध्ययन के साथ - साथ संस्था का प्लवसमेंट भी सभी संस्थानों के लिए एक उदहारण के रोपोप में देखा जाता है जिसमें अनेकों विश्वस्तरयीय एवं बहुदेशीय प्रतिष्ठानों में प्रत्येक वर्ष छात्रों का चयन हो रहा है जिसमें विशेष रूप से इनफ़ोसिस, टीसीएस, विप्रो, कोल्लाब्रा, एचसीएल, नेस्ले, अमेज़न, इत्यादि सम्मिलित हैं। इसके साथ - साथ स्पोर्ट्स, इंडस्ट्री विजिट्स, मीडिया हाउस विजिट्स, बूट कैम्प्स, एडवेंचर कैंप जैसी एक्टिविटीज छात्रों को एक दूसरे को समझने के साथ आपसी संवाद विकसित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो रहे विकास कार्यों एवं वर्तमान में आधुनिक तकनीकों के बारे में सही जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व के शीर्ष संस्थानों के प्रोफेसर, अग्रणी प्रतिष्ठानों के शीर्ष विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाता है जिससे छात्र अत्यंत लाभान्वित होते हैं।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्था के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अंकों प्रतियोगिताएं में भाग लिया जिसमें आई0आई0एम0 इंदौर, आई0आई0 टी० दिल्ली सम्मिलित हैं और छात्रों का प्रदर्शन इन सभी प्रतियोगिताओं में सराहनीय रहा है। परीक्षा परिणामों एवं श्रेष्ठता सूची की घोषणा के बाद संस्था के छात्रों, उनके अभिभावक एवं संस्था के संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है ।
0 टिप्पणियाँ