इस अवसर पर इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि वंचित और कमजोर वर्गों को फुटपाथ पर शिक्षा देकर “शिक्षा से शिखर तक” संस्था ने अनुकरणीय कार्य किया है, मै इस अवसर पर संस्था की संचालिका महोदया, रजनी जोशी और बच्चों को नव वर्ष की बधाई देना चाहता हूँ| उन्होने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट भी शिक्षा के प्रचार-प्रसार में दिन-रात लगा हुआ है, हमारी संस्था द्वारा छ: पुस्तकालय और नि:शुल्क वाचनालय संचालित किये जा रहे है, जिसमे उच्च शिक्षा, प्रतियोगी शिक्षा तथा प्राइमरी शिक्षा की पुस्तकें उपलब्ध है| इन बच्चों को भी किसी प्रकार की शिक्षण सामाग्री जब भी आवश्यक होगी हम प्रबंध करेंगें| शिक्षा और चिकित्सा से कोई वंचित न रह जाय, हमारा यही प्रयास है| यही व्यक्ति, समाज और देश को मजबूती प्रदान करेगा| अन्नू यादव, निशांत यादव, अयांश यादव भी इस अवसर पर साथ थे, सुभाष यादव ने सामाग्री वितरण में सहयोग किया|
0 टिप्पणियाँ