Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर, के प्रोस्थोडाॅन्टिक्स विभाग ने दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी, 2023 तक प्रोस्थोडाॅन्टिस्ट दिवस मनाया। इंडियन प्रोस्थोडाॅन्टिक सोसाइटी द्वारा समाज में प्रोस्थोडाॅन्टिक्स की विशेषताओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये हर साल 22 जनवरी को प्रोस्थोडाॅन्टिक्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह प्रत्येक वर्ष देशभर में इस दिन को ‘‘प्राउड टू बी प्रोस्थोडाॅन्टिस्ट‘‘ टैगलाइन के साथ मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसेः ‘‘टेक्नोलाॅजी वर्सेज़ हृयूमन टच इन हेल्थकेयर‘‘ विषय पर डिबेट प्रतियोगिता, डेन्टल क्विज़, प्रोस्थोडाॅन्टिस्ट अवेयरनेस विषय पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता और बेस्ट आउट आॅफ डेन्टल मैटेरियल्स प्रतियोगिता शामिल थी, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन डेन्टल मेटेरियल्स, प्रि-क्लीनिकल प्रोस्थोडाॅन्टिक्स विषय में उत्तम प्रदर्शन करने वाले बी0डी0एस0 द्वितीय वर्ष एवं बी0डी0एस0 चतुर्थ वर्ष तथा एम0डी0एस0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डाॅ0 देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 एवं प्रोफेसर उपस्थित रहें।
अंत में इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेषन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा एवं सेक्रेट्री श्री भूषण कुमार अरोड़ो को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ