नोएडा। किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज भारतीय किसान संगठन के कार्यकताओं ने संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सीईओ के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने सीईओ से मांग करते हुए कहा कि *किसानों की भूमि पर नोएडा का नाम दर्ज है, उसे हटाया जाए और किसानों का नाम दर्ज किया जाए।* किसान कोटा व 5 फीसदी के प्लॉट दिए जाए व 5 फीसदी अतिरिक्त भूखंड एवं 64 फीसदी मुआवजे का निस्तारण अति शीघ्र किया जाए। वहीं किसानों को निर्धारित 25 मीटर ऊंचाई तक निर्माण की छूट दी जाए। *इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों का नाम गांव के नाम पर रखे जाएं।* जिससे गांव की विलुप्त होती पहचान को बचाया जा सके। *राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव यादव ने कहा कि गांव के बरात घरों को गांवों के हवाले किया जाए तथा गांवों में भूमिहीन परिवारों को जीवन यापन हेतु प्लॉट देने के साथ ही गांवों में सेक्टरों की तर्ज पर साफ-सफाई सहित अन्य की व्यवस्था की जाए।* इस दौरान ऋषि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव, शकुंतला देवी, विष्णु तिवारी, विपुल ठाकुर, आजाद खान, सतपाल, पप्पन प्रजापति, गजेंद्र, संजय प्रधान, चंद्रपाल, जितेंद्र, प्रेमपाल, रईसुद्दीन, अनिल प्रजापति, पिंटू प्रजापति, अरुण प्रधान, जीतू प्रधान सहित अन्य मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ