राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के शिक्षा विभाग द्वारा एम एड के शुभारंभ सत्र (2022_ 24) के अभिविन्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें माननीय अतिथि वक्ता डॉ भावना अरोड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर लेडी श्री राम कॉलेज, शिक्षा विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं महा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही ,कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती पवन आनंद कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर नीतू चावला एवं रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एम एड विभागाध्यक्ष डा संगीता सोलंकी ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के द्वारा किया गया महा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की झलकियां पावर पॉइंट द्वारा प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में एक लघु नाटिका के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमति शशि खन्ना एवं सभी अतिथिगण ने छात्राओ को आशीर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ संगीता सोलंकी ने सभी का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं ने पूर्ण योगदान दिया!
0 टिप्पणियाँ