Ghaziabad : सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभास पार्टी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और बी.एल.बत्रा के नेतृत्व में 78 वार्ड पार्षद प्रत्याशी पवन सक्सेना के कार्यालय पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी पुण्यतिथि मनाई पवन सक्सेना ने बताया कि सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांत से देश को स्वतंत्र कराने वाले 'राष्ट्रपिता' पूज्य महत्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सभी ने कोटिशः नमन कर श्रद्धापूर्वक विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की !
अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचंद गांधी जी को हम भारतवासी प्रेम से बापू कहते हैं। पूज्य बापू ने पूरे विश्व को हिंसा का त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर चलने और उदारता का संदेश दिया। इसके महत्व को समझते हुए 15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पूज्य बापू के सम्मान में उनकी जयंती को 'अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' घोषित किया गया। बापू द्वारा 1920 में असहयोग आंदोलन, 1930 में दांडी मार्च और 1942 में भारत छोड़ो आदि आंदोलन चलाये गये। उन्होंने अहिंसा के पथ पर चलते हुए पूरे देश का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नेतृत्व किया और देश को आजादी मिलने तक अपने अहिंसा आंदोलन को जारी रखा। वे सामाजिक समानता में भरोसा रखते थे इसीलिये अस्पृश्यता के घोर खिलाफ थे। अस्पृश्यता को हटाने, दूसरी सामाजिक बुराईयों को मिटाने और किसानों के आर्थिक स्थिति को सुधारने तथा महिला सशक्तिकरण आदि के लिये उन्होंने बहुत ही महान कार्य किये। पूज्य बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 30 जनवरी 1948 को बापू दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा से उठ रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज की युवा पीढ़ी बापू के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ तथा देश हित के लिए अपना योगदान दें। आइए, हम सभी आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की दिशा में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लें।"
कार्यक्रम में अमित्र फ़ाउंडेशन की सचिव अंजू उपाध्याय, ऊषा गोविल पवन सक्सेना,एस.एस.पाठी,उपेन्द्र चौधरी, राकेश अम्बष्ठा, हरी सिंह चौहान,राकेश गिरी,मोहन प्रकाश,संजय राणा,राजेश एडवोकेट,ज्ञानेश गुप्ता,दीपक रावत,गंगा सरन,विजय कुमार,अतुल भाई,विजय पाल,अजीत कुमार अतुल रावत,विनय सिंह, अनिल सिन्हा,आर.पी.शुक्ला,एम.एन.सिंह,प्रदीप तिवारी और नितिन अग्रवाल उपस्थिति रहे
0 टिप्पणियाँ