साहिबाबाद : लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने छात्र-छात्राओं को सन्त कबीर पुस्तकालय, नि:शुल्क वाचनालय, श्याम पार्क मेन, साहिबाबाद, नेता जी सुभाष चंद बोस नि:शुल्क पुस्तकालय, राम नगर वृन्दावन गार्डेन, पंडित मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय वैशाली, भगवान बुद्ध नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय नंदग्राम गाजियाबाद में जाकर नव वर्ष की बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, 1, जनवरी 2023 आप के जीवन को प्रकाशित करे| ड़ा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय और वाचनालय के प्रांगण में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मेडिकल, सामान्य ज्ञान, कानून, उच्च शिक्षा तथा संविधान निर्माता ड़ा0 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक भेंट की, कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित कर, नव वर्ष की सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहसिन राणा ने कार्यक्रम का संचालन किया|
नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हम विश्व प्रसन्नता सूचकांक रिपोर्ट में 121 देशों में 107वें स्थान पर है, यह रिपोर्ट शिक्षा, चिकित्सा, खुशहाली के आधार पर बनाई जाती है, कुपोषण में हम अपने पड़ोसी देशों से बहुत पीछे है, हमे दूरदृष्टि, पक्का इरादा, अनुशासन तथा कड़ी मेहनत कर सफलता की नई ऊंचाइयों को छूना है| तभी हम देश के स्वाभिमान, सम्मान को बढ़ा सकते है, हमे समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना से अच्छा से अच्छा करने की आवश्यकता है, असहिष्णुता, नफरत, पाखंड, अंधभक्ति, रूढ़िवाद, कुरीतियों के समूल नाश के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए, तभी हम भ्रम और डर फैलाने वाली कट्टरवादी ताकतों को हतोत्साहित कर पायेंगे, शिक्षा का असली उद्देश्य समता, समानता, न्याय और बंधुता की भावना को मजबूत करना है, आज नव वर्ष 1, जनवरी 2023 के अवसर पर मै आपको बधाई देना चाहता हूँ कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे, अवश्य आप सब कामयाब होंगे, हमारी संस्था इसी इरादे के साथ आपके के उज्जवल भविष्य की कामना करती है, आपके संज्ञान में यह होगा ही कि बेरोजगारी आज चरम सीमा पर है, दृढ़ संकल्प से हम कामयाब होंगे|
इस अवसर पर संगीतकार मोहम्मद हसन ने गीत के माध्यम से नव वर्ष का स्वागत करते हुए व्यक्ति, समाज को संदेश दिया कि भारत की एकता में ही शक्ति है, हमे जाति, धर्म में न बांटा जाय, नफरत की खाईं को भरकर भय के वातावरण का समूल नाश किया जाय, उनके गाये गजल की समारोह में शामिल सभी लोगों ने सराहना की|
पुस्तकालय कार्यक्रम में शामिल रहे, यासीन मुखिया, फ़ौजुद्दीन, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, फिरोज प्रधान, वकील प्रधान, आबिद चौधरी, कमल, मोहसिन राणा, सहरोज, चक्रधारी दूबे, फराह खान, सोनित सोम, प्रतिभा, ऋचा, अंकुश, सोनम, अनिल, शालिनी, अंकित, तनवीर, आदित्य, साहिल, सद्दाम, रोहन, यश, वाहिद चौधरी, साहिल, याशिका, आफताब, हारून, फरमान, आमिर, इरशाद चौधरी, दिनेश गोस्वामी आदि|
0 टिप्पणियाँ