सुभास वादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव जी संस्थापक सत्येन्द्र यादव मेयर प्रत्याशी एडवोकेट बी.एल.बत्रा जी के नेतृत्व में पवन सक्सेना ने शालीमार गार्डन की मुख्य सड़कों पर रोड़ रिफ्लेक्टर लगाते हुए बताया कि रोड के बीचों-बीच लगे डिवाइडर से घने कोहरे के कारण लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है
जनता कि जानमाल का नुक़सान नहीं होना चाहिये। जो कार्य नगर निगम को समय रहते करना चाहिए था वह कार्य अब सुभास पार्टी की टीम रोड सुरक्षा को देखते हुए कार्य कर रही है सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने रोड के बीचों-बीच डिवाइडर और यू टर्न पर लाल और पिले रंग के रोड़ रिफ़्लेक्टर लगाएं जिससे कोहरे के समय उस पर लाइक पड़े और लोगों को समझ जाएंये की रोड़ के बीच में डिवाइडर है जिससे उनका वाहन ना टक्कराय कई दिनों से इस घने कोहरे के कारण एक्सीडेंट केस बढ़ गये हैं सावधानी ही बचाव है कार्य में पवन सक्सेना, सुमेश कुमार,नीरज कुमार,अजय शर्मा कुलदीप सिंह,संजीव गंगवार,रवि कुमार,अश्वनी कुमार और सुभास पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं
0 टिप्पणियाँ