गाजियाबाद। भजन संध्या में भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से देर शाम तक भक्ति की गंगा बहाई जिसमें देर शाम तक श्रद्धालु डूबकी लगाते रहे। भजन संध्या में गुरुमां महंत कैलाश गिरी महाराज का विशेष सानिध्य मिला। विश्व ऋषिऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कैलाशी माता भजन गायक अमन व रमन का माला अर्पण कर स्वागत किया। भजन संध्या का शुभारम्भ महंत कैलाश गिरी द्वारा गुरु वंदना से शुरूआत किया गया।
कैलाशी माता ने भजग गायक अमन व रमन को आशीर्वाद भी दिया। विश्व विख्यात भजन सम्राट गोलोक वासी विनोद अग्रवाल के प्रमुख शिष्य अमन व रमन ने बृज भाव की प्रस्तुति से कृष्ण भक्तों को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। उन्होंने बृज रस की ऐसी बरसात की जिसमें देर रात तक सभी कृष्ण भक्त जम कर थिरके। क्यों आके रो रहा है, गोविंद की गली में हर मर्ज की दवा हैए गोविंद की गली में भजन से संकीर्तन की शुरूआत कर अमन-रमन ने सभी को बृज की महत्ता के वारे में जानकारी दी। श्री कृष्ण व राधा जी की लीलाओं का बहुत सुंदर वर्णन कर भगवान राधा कृष्ण की स्तुति की। उत्सव में ठाकुर जी की सखियों रितू गुप्ता, शोभा, रूही, आँचल गुप्ता लवीना गौरी, आकांशा लवानिया ने नृत्य कर आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ