Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महाराष्ट्रीयन तेली समाज संताजी संस्कृतिक मंडल का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

दुर्ग सान्सद विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल कार्यक्रम में शामिल हुई, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की विरासत साझी है: अभिषेक पल्लव
5000 रुपये की सहयोग राशि छत्तीसगढ़ महाराष्ट्रियन तेली समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक नागपुरे और समिति पदाधिकारी प्रमिला धुर्वे, विमल तलमले, चन्द्रप्रभा, चन्द्रकला वन्जारी द्वारा भिलाई समाज को दिया गया 

दिल्ली : महाराष्ट्रीयन तेली समाज का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती रजनी बघेल ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी के सुख शांति और स्वास्थ्य की प्रार्थना की। कार्यक्रम में भिलाई दुर्ग चरोदा रायपुर राजनांदगांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष श्री राजेंद्र डोरले एवं महासचिव आशीष चिन्धालोरे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 
महाराष्ट्रीयन तेली समाज रायपुर के अध्यक्ष राजकुमार बारबुधे प्रकाश समरीत,पार्षद स्मिता दोड़के सहित गणमान्य अतिथियों ने संताजी की अर्चना करके दीप प्रज्वलन किया। 
तेली समाज के खचाखच भरे प्रांगण में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री अभिषेक पल्लव एसपी ने समाज की प्रतिभाओं एवं बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं आशीर्वाद दिया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा पुरानी पीढ़ी को विरासत में अपनी संस्कृति परंपरा खान पान रहन सहन की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए। क्योंकि आज की पीढ़ी ही समाज को आगे लेकर जाएगी। उन्होंने सामाजिकजनों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों तथा परिजनों को ट्रैफिक नियम पालने की शिक्षा दें। प्रोफ़ेसर मोनिका आर्य मलेवार को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हर्षा मलेवार एवं डॉ अजय आर्य ने किया उन्होंने कहा- अकेले में हम अक्सर अपनी परछाइयों से डर जाते हैं । साथ मिले अगर किसी का तो हम दुनिया जीत सकते हैं। सभी को सामाजिक कार्य के लिए अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
हेमा पोहाने एवं निशा मलेवार के निर्देशन में तैयार गोरा कुंभार भक्ति नाटक ने सभी को भावविभोर कर दिया।
महाराष्ट्रीयन तेली समाज राजनांदगांव के महिला मंडल द्वारा मंजू बुटले के नेतृत्व में प्रस्तुत नरसिंह अवतार नाटक ने सभी का ध्यान खींचा। ख़ुशी सोनोने, अशिता सकोरे, एवं उनके ग्रुप के द्वारा जोगुवा नृत्य की प्रस्तुति दी।  
अध्यक्ष राजेंद्र डोरले एवं आशीष चिन्धालोरे ने सामाजिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। 
स्मिता दोड़के ने कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि कोविड-19 की चुनौतियों के समय महाराष्ट्रीयन तेली समाज ने सर्व समाज के कल्याण के लिए अनेक सेवा कार्य किए। सेवा का कार्य ही व्यक्ति को महान बनाता है। 
युवक युवती परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने समाज के सामने अपना परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा सामाजिक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्रियन तेली समाज के अध्यक्ष अशोक नागपुरे, चंद्रमोहन गभने,कविता भास्कर डोरले ,देवेंद्र बारई, मोहित निखाड़े, वनश्री निखाड़े, हेमा पोहाने,निशा मलेवार, रश्मि बगाड़कर, अंजू धुर्वे,संजय मरगढे हर्षा मलेवार, सहित गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ