Ghaziabad : सरस्वती शिशु मन्दिर साहिबाबाद में गणतंत्र दिवस एव बसन्त पंचमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्रीमान आलोक अग्रवाल जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत सभी ने माँ सरस्वती की वंदना, अराधना कर हवन किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल व विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक श्री विशोक कुमार जी व अध्यापक गण तथा छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। मीडिया प्रभारी सरोज श्रीवास्तव जी ने बताया कि विद्यालय के आचार्य श्री विनय कुमार जी ने बसंत पंचमी तथा वीर हकीकत राय के विषय में बच्चों को जानकारी दी तथा बसंत पंचमी पर विद्याधन को सर्वश्रेष्ठ धन बताया और बच्चों को इसे हर हाल में अर्जित करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने सब का आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति व प्रबंध समिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण व दोनों विद्यालय के सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ