Ghaziabad : 26 जनवरी दिया ग्रीनसिटी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में ध्वजारोहण कर 74वां गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी मनायी गयी। माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गानों पर सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। फैन्सी ड्रेस, डाईंग पेन्टिंग व खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेटी पर बनी एक लघु नाटिका रही। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। कार्यक्रम में आकांशा, आश्वी, अंशिका, आरव, अग्रिमा, अभान, आरम, कुमिका, साहिल, द्विव्यांश, कुंज आदि बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल सिंह, विकास गुप्ता, प्रभात त्यागी, राजेश गाबा, जे एस भडाना, मंयक शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, नवीन कपूर, इतखाब उल हक अरविन्द राणा, ब्रिजेश शास्त्री, कैलाश चन्द्र शर्मा, राज वर्मा, संदीप, शिवम यादव, गीता, सारिका त्यागी, प्रगति गुप्ता, ममता गुप्ता, सुनीता, अमिता, आरिफा, नेहा, स्नेहा, हर्षिता आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ