गाजियाबाद : "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित "इन्दु शिशु विद्या सदन" स्कूल में आज गणतंत्र दिवस दिनांक 26 जनवरी और बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रातःकाल 10 बजे सभी की सुख शान्ति के लिए हवन किया गया। हवन के पश्चात डा. राजकुमार आर्या ने बच्चों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के विषय में जानकारी दी। 11 बजे भारत माता और सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पण करके दीप प्रज्वलित के साथ ही ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात छात्र और छात्राओं ने तिरंगा लहरा कर राष्ट्रगान के गाते हुए उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक मेघ राज अरोड़ा, मंत्री आमोद कपूर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील पंडित, बी डी सागर, सुशीला सागर, उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी, सुधा रानी ,स्कूल समिति के प्रबन्धक डॉ. राजकुमार आर्या,मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा,मुन्नीलाल बरनवाल एवं समिति की सचिव व स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा ,स्कूल के शिक्षक राजेश सिंह और आयुष, शिक्षिका मंजू मल्होत्रा, अर्चना शर्मा,एस. के. उपाध्याय ,शिवानी और प्रिया उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात सुनील पंडित और एस. के. उपाध्याय ने बच्चों को आजादी का महत्व बताया ।सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को अपने शब्दों द्वारा आशीर्वाद के साथ-साथ अच्छी बातों का अनुसरण करने को कहा गया। मंत्री आमोद कपूर ने बच्चों से गणतंत्र दिवस से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछे और जयघोष कराया। मंजू त्रिपाठी ने सभी को शुभकामनाएँ दी ।कुछ बच्चों ने देशभक्ति के गीत भी गाये और कविता भी सुनाई। विशाल, वंशिका और रोशनी ने गीत-"देश हमें देता है सब कुछ।" प्रियांशी ने-"छोटी सी मुन्नी।" कृष्णा ने-"हर देश में तू हर वेश में तू।" कशिश, लक्ष्मी और दुर्गावती ने-"चंदन है इस देश की माटी।" प्राची और रितिका ने-" कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा।" अंकुश और आशीष ने-"कितना प्यारा हिमालय हमारा।" नैना ने-" सारे जग से न्यारी मां।" आदित्य की कविता का शीर्षक था "घडी" और शिवम की कविता का "गाय"। कीर्ति ने- "जय जवान जय किसान।" शिवम ने- "हम सबके प्यारे बापू।" उमर की कविता- "सबसे प्यारा देश हमारा।" जहां अरुण और विराट ने तिरंगे झंडे की कविता सुनाई वहीं वंशिका ने लाला जी ने केला खाया सुना कर हास्य रस बिखरा दिया। जाह्नवी, मानवी और पायल ने-"देश रंगीला" पर नृत्य करके सभी को देश प्रेम की मस्ती में झूमने के लिए मजबूर कर दिया। मंच संचालन योग शिक्षिका अर्चना शर्मा ने किया। अन्त में अमोद कपूर और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा के द्वारा आभार प्रकट कर प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ