रास्ते में अलग-अलग श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर गुरु साहब का स्वागत किया फूलों की वर्षा करके अपने अलग-अलग तरीके से जिस तरीके से भी गुरु साहब का सम्मान कर सकते थे और अपनी दुकानों के आगे प्रसाद की व्यवस्था कर रखी थी पैदल चल रहे श्रद्धालुओं के लिए पालकी साहब की अगुवाई में 5 प्यारे चल रहे थे पूरा रूट करने के बाद समापन के समय गुरुद्वारा गांधीनगर में विशेष प्रबंध किया गया है श्रद्धालुओं के लिए लंगर का
आज का आयोजन गुरुद्वारा गांधीनगर कमेटी के द्वारा किया गया बाकी अलग-अलग गुरुद्वारों से सभी कमेटियों के मेंबर आन भी आए हुए थे इस नगर कीर्तन मैं
आज का यह आयोजन गुरुद्वारा गांधीनगर के प्रधान सरदार जगमोहन सिंह जी और उनकी पूरी कमेटी के सहयोग से किया गया
विशेष तौर से पप्पू वीर जी सेठी साहब हरविंदर जी खरबंदा साहब दलजीत सिंह हैप्पी जी हरविंदर सिंह काला वीर जी हैप्पी वीर जी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की तरफ से इंदरजीत सिंह टीटू जगमोहन कपूर आदि थे
0 टिप्पणियाँ