Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय परिसर में "What we eat we grow, what we grow we eat" विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ghaziabad : आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय परिसर में "What we eat we grow, what we grow we eat" विषय पर कार्यशाला का आयोजनआर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय परिसर में बागवानी के अंतर्गत "What we eat we grow, what we grow we eat" विषय पर कार्यशाला का आयोजन बी.एससी.(गृह विज्ञान) विभाग के द्वारा किया गया! दूरदर्शन चैनल के द्वारा कार्यशाला का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया ! कार्यशाला की संसाधन व्यक्ति गाजियाबाद की हॉर्टिकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती रमा त्यागी रहीं, जिनके पर्यवेक्षण में इस कार्यशाला को रूपरेखा प्रदान की गई! इन्होंने छात्राओं को बागबानी की स्थिरता और संसाधनशीलता के विषय में बताया कि इसके लिए आप अपने घर या अपार्टमेंट में उपलब्ध खाली स्थानों का प्रयोग किस प्रकार कर सकते हैं और साथ ही घरों में उपलब्ध किसी भी वस्तु जैसे खाली जार, पुराने डिब्बे, सेरेमिक पोट्स या कोल्डड्रिंक की खाली बोतलें आदि उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर इसकी सुंदरता को कैसे बढ़ाया जा सकता है ! कार्यशाला में महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिरोही, सचिव श्रीमती गीता मल्होत्रा, संयुक्त सचिव वी पी बंसल, कार्यकारी सदस्य ओ पी डंग और एम एल खन्ना , संस्थापक सदस्य श्रीमती पवन आनंद, प्राचार्या डॉ. नीतू चावला , रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना , समन्वयक श्रीमती गीतांजलि खुराना सहित महाविद्यालय के सभी विभागों की प्रवक्ता एवं छात्राएं उपस्थित रही ! कार्यशाला के आयोजक बी.एससी.(गृह विज्ञान) विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, प्रवक्ता श्रीमती पारुल पचौरी व बुलबुल वर्मा रहीं !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ