Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, के ओरल सर्जरी विभाग द्वारा दिनांक 13 फरवरी, 2023 को विश्व ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस मनाया गया, जिसमें संस्थान के 150 से अधिक बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक सम्म्लिित थे। यह दिन ओरल सर्जरी की विषेषता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये दुनिया भर के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जनों की प्रेरक भूमिका को याद कराता है।
इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि वक्ता डाॅ0 जतिन कालरा तथा आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। इस समारोह में आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ एवं संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य, डाॅ0 देवी चरण शेट्टी तथा डाॅ0 राहुल कश्यप, एच0ओ0डी0 ओरल सर्जरी विभाग के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 उपस्थित रहें।
संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य, डाॅ0 देवी चरण शेट्टी ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
इसके बाद डाॅ0 राहुल कश्यप, द्वारा सभा को संबोधित किया तथा उन्होंने कार्यक्रम की विशेषताओं के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अतिथि वक्ता डाॅ0 जतिन कालरा वर्तमान में ग्रेटर कैलाश में ससयते मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक का नेतृत्व कर रहे है। इसके साथ ही वह लोक नायक अस्पताल, ए.आई.एम.एस. तथा पी.जी.आई.एम.ई.आर. जैसे विभिन्न संस्थानों में भी कार्यरत रहे चुके है। डाॅ0 जतिन द्वारा ‘‘फुल माउथ रिहैबिलिटेषन विद इम्प्लांट्स इन एट्रोफिक जाॅव्स‘‘ विषय पर एक लेक्चर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने लेक्चर के दौरान एट्रोफिक जबड़ें में इम्प्लांट्स के उपयोग की प्रक्रिया की भूमिका के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न मैक्सिलोफेशियल प्रक्रिया को पूरा करने के बारे में भी प्रशिक्षित किया, जिसके माध्यम से मरीजों को नवीनत प्रक्रियाओं के साथ उपचार प्रदान किया जा सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढते हुये मैक्सिलोफेशियल के क्षेत्र में सभी दंत चिकित्सकों के ज्ञान को बढ़ाना था। इसके साथ ही वक्ता डाॅ जतिन ने विद्यार्थियों एवं दंत चिकित्सकों के लिये आयोजित इस ज्ञानवर्धक मंच के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुये लेक्चर का समापन किया।
अंत में डाॅ0 अमित गुप्ता, प्रोफेसर, ओरल सर्जरी विभाग द्वारा सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया तथा इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ