Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, के द्वारा दिनांक 17 फरवरी, 2023 को गत वर्षो की भांति बी0डी0एस0 बैच 2022-26 के छात्रों का बी0डी0एस0 2021-25 सत्र के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से स्वागत फ्रेशर्स पार्टी के रूप में किया। 

इस कार्यक्रम में नवीन विद्यार्थियों ने अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग और इंस्ट्रुमेंटल जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अनेक प्रकार के नए तथा पुराने गानों से सभी का मन मोहित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने रैम्प वाॅक में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। 

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जूही स्वर्णकार को आमंत्रित किया गया था। श्रीमती जूही मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी है। 

रंगारंग कार्यक्रम में फैशन-शो का भी आयोजन किया गया जिसमें जजों ने सर्वसम्मति से मिस्टर फ्रेशर अनमोल वर्मा तथा मिस फ्रेशर सोनल वत्स को चुना गया, जिन्हें श्रीमती जूही स्वर्णकार तथा संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डाॅ0 देवी चरण शेट्टी एवं सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए कामना भी की। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा के नए-नए तरीकों से अपने संस्थान के डॉक्टरों और विद्यार्थियों को अवगत करता रहे। जिससे कि ईलाज करते समय मरीजों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके।
इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी दंत चिकित्सक भी मौजूद रहें जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ