Ghaziabad : इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के चैप्टर के द्वारा एक सेमिनार बजट 2023 इंपैक्ट एंड अपॉर्चुनिटी के टॉपिक के साथ होटल सरोवर पोर्टिको वैशाली आयोजित की गई चैप्टर की चेयर पर्सन सीएस अर्चना बंसल ने बताया की सेमिनार में प्रबुद्ध प्रोफेशनल डॉ0 रवि गुप्ता, सीए प्रवीन शर्मा एवं सीए विनीत सुयाल ने अपने बहुमूल्य विश्लेषणात्मक बजट प्रावधानों को प्रस्तुत किया तथा कंपनी सेक्रेट्रीज को बजट के प्रभाव और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएस देवेंद्र सुहाग चेयरमैन नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल आइसीएसाई सम्मानित अतिथि सीएस नैना जिंदल जुडिशल मजिस्ट्रेट तथा सीएस हिमांशु हरबोला वाइस चेयरमैन एनआईआरसी मैं अपने विचार रखें और सीएस अर्चना बंसल एवं गाजियाबाद टीम की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार की आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया। प्रबुद्ध वक्ताओं ने कंपनी सेक्रेट्री बैंक और अन्य संस्थानों से जुड़े सम्मानित सदस्यों की प्रश्नों का विस्तृत जवाब दिया। आयोजन में 120 प्रोफेशनल शरीफ हुए और एक सफल आयोजन बनाया।
0 टिप्पणियाँ