Ghaziabad : आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर द्वारा दि 11 /02 /2023 को प्रातः 10 बजे से " रिथिंकिंग एंड रीइमेजिनिंग बिजनेस फॉर सर्कुलर इकोनॉमी" विषय पर बिज़नेस सम्मिट का आयोजन किया जायेगा । समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मि अमित शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सी ई ओ, सतिन हाउसिंग फाइनेंस लि. , गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ महेश उप्पल, डायरेक्टर, कॉम फर्स्ट एवं मि नितिन गुप्ता चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, इंफो एज वैंचर, कीनोट स्पीकर डा प्रेरणा कुमार, हेड पब्लिक पॉलिसी, कन्वर्जेंट, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढ़ा एवं सम्मिट कनवेनर डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा विधिवत सम्पन्न किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रथम पैनल डिस्कशन सत्र में " इनोवेटिव बिजनेस मॉडल्स टू रीडिजाइन द फ्यूचर" विषय पर चर्चा होगी, जिसमे मिस आरती खोसला, फाउंडर एंड सी ई ओ सैंटर ऑफ असेसमेंट फॉर एक्सीलेंस, मि आकाश शर्मा, प्रेसिडेंट (फाइनेंस) , बजाज ग्रुप, मि धर्मेन्द्र झांब, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड ऑफ कॉरपोरेट डेवलपमेंट, पे टी एम, मि गौरव मलिक, चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर, सक्सेसिव टेक्नोलॉजीज, मि अंबरीश रंजन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असोर्ट, मि रजत जैन, रीजनल सेल्स डायरेक्टर, डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया प्रा लि एवं मि अंशुल सक्सेना रीजनल मैनेजर, निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
द्वितीय ऑनलाइन पैनल डिस्कशन सत्र " रिथिंकिंग ऑपर्च्युनिटी: पेमेंट एंड सर्कुलर इकोनॉमी " विषय पर आयोजित किया जायेगा जिसमे मि पुनीत मेहरोत्रा, सीनियर ऑनबार्डिंग मैनेजर, ग्रुप इंटरनेशनल, एच एस बी सी, हॉनकोंग, मि अमित कुमार पांडेय, डायरेक्टर, टेक्निकल प्रोग्राम, वालमार्ट ग्लोबल टेक, सनीवेल, कैलिफोर्निया, यू एस ए, प्रो (डा) अंब मेहरीन मिया, फाउंडर, द एम ई ए कंपनी, ग्लोबल गुड विल एंबेसडर, ह्यूमनटेरियन (जी आई ए) यू एस ए, डरबन, साउथ अफ्रीका, डॉ अजय शर्मा, फाउंडर एंड सी ई ओ ( ए एस आर वेंचर्स) एंड रीजनल डायरेक्टर, दिमित्रा टेक्नोलॉजी, साउथ हॉलैंड, नीदरलैंड, प्रो रॉय सेंबल, को फाउंडर, प्राउड मीडिया ग्रुप एवं प्रोफेसर, आई पी एम आई इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, जकार्ता, इंडोनेशिया एवं सुनिश सिन्हा, रिलेशनशिप मैनेजर, दोहा बैंक, दोहा परिचर्चा में भाग लेंगे । इस एक दिवसीय सम्मिट में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ