Ghaziabad : पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की 84 वी जन्म जयंती मेरठ तिराहा रोड पार्टी कार्यालय पर हवन कर धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया यह सप्ताह स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की याद में गांव गांव जाकर मनाया जाएगा, प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह साहब जब भी सत्ता में मंत्री रहे तो उन्होंने किसानों के लिए कलम चलाई, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा हम सभी को चौधरी साहब के बताए रास्ते पर चलना चाहिए,
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अमित त्यागी,महानगर अध्यक्ष डा रेखा चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, तेजपाल सिह,रविंद्र चौहान, ऑडी त्यागी, भूपेंद्र बॉबी,पूर्व डी एस पी जगराज सिंह,राहुल खानपुर सतवीर चौधरी,डा संजय बंसल,श्रीमति देविन्दरी देवी,संगीता चौधरी,कृष्ण राघव, वीर सिंह सलेमाबाद, सतपाल सिंह, नीरज नबीपुर, प्रदीप त्यागी, शुभेंदु कौशिक, यश चौधरी,अशोक तेवतिया, सतवीर ठेकेदार,शेरसिंह सिंह मौर्य, चौधरी जोगेंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ