Ghaziabad : एच् आर आई टी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में आज साक्षी श्री गुरुजी के सानिध्य में यंग माइंड मूवमेंट का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ साक्षी श्री, श्री अंजुल अग्रवाल, वाईस चेयरमैन एच् आर आई टी ग्रुप श्रीमती वैशाली अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर दिल्ली पब्लिक स्कूल एच् आर आई टी कैंपस , डॉ वी के जैन डायरेक्टर जनरल, डॉ एन के शर्मा ग्रुप डायरेक्टर, डॉ शबनम जैदी व श्री तुषार चौधरी मेंबर साइंस डीवाइन ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया। यंग माइंड मूवमेंट की पहली कार्याशाला में साक्षी श्री ने एच् आर आई टी ग्रुप के युवाओ को अपनी क्षमता का सही आंकलन करके अपने जीवन को असीमित संभावनाओं का स्रोत बतलाया। साक्षी श्री ने समझाया कि किस तरह से सही समझदारी से किया गया कार्य सफलता व प्रसन्नता की ओर ले जाता है। उन्होने डाइमंड डाइरी डिवाइस व माइंड पावर मेडिटेशन की क्रिया को समझाया व किस - तरह से इस क्रिया को आत्मसात करके हम अपनी मनचाही चीज़ पा सकते हैं। साइंस डिवाइन संस्था के प्रवर्तक साक्षी श्री जी ने अपने ओजस्वी भाषण में समस्त उपस्थित छालों व शिक्षक गण को मन्त्र मुग्ध कर दिया। साक्षी श्री के वार्तालाप से अभिभूत छात्रों में अपनी व्यक्तिगत व पढाई से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए प्रश्न पूछे जिन्हें साक्षी श्री जी ने सैद्धान्तिक तरीके से समझाकर छात्रों को संतुष्ट किया। श्री अंजुल अग्रवाल ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी छात्रों को साक्षी श्री से प्रेरणा लेने के लिये उत्साहित किया व अपने जीवन के अनुभवों द्वारा उनका मार्गदर्शन किया| कार्यक्रम का संचालन इंवेट इंचार्ज श्रीमती रंजना शर्मा नै किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मैं डॉ निर्दोष अग्रवाल, प्रोफेसर सी एन सिन्हा, डॉ रामकुमार रॉय, डॉ अनिल त्यागी, डॉ नवनीत शर्मा, डॉ पूजा अरोरा, वरुण त्यागी, विनोद कुमार, श्रद्धा शूद, सुधीर चौधरी,राजकुमार तेवतिया, सचिन कौशिक, आशुतोष द्विवेदी, अलका बंसल, डॉ रुपांजलि आचार्य, धर्मेंद्र कुमार, डॉ ऍम के जैन, गौरव शर्मा, डॉ मधु बाला व मुख्य प्रसासनिक अधिकारी श्री अतुल भूषण का मुख्य सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ