Ghaziabad : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन बाजार पर कोई लगाम नहीं लगाई गई है वो मार्केट से सस्ता समान बेचते हैं जिससे खुदरा बाजार प्रभावित होता है।
वहीं जीएसटी का नही हुआ सरलीकरण व्यापारियों की काफी समय से एक बाजार एक टैक्स की मांग थी जो पूरी नहीं हुई व्यापारियों को बहुत उम्मीद थी लेकिन निराधा ही हाथ लगी। उद्योग के लिए बैंक से कर्ज ब्याज दर में 1 प्रतिशत की छूट की जगह 2 या 3 प्रतिशत होता तो बेहतर होता । हालांकि आयकर में छूट से आम आदमी को सीधा लाभ मिलेगा जिससे बाजार में भी पैसा आने की उम्मीद है। मोबाइल टीवी और खिलोने सस्ते होने से भी आम लोगो को लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर ये बजट संतोषजनक कह सकते हैं लेकिन व्यापारियों को इससे बेहतर उम्मीद थी।
0 टिप्पणियाँ