Ghaziabad : मेरठ रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, गुलधर स्थित राम चमेली चढ्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के बी०एड० विभाग द्वारा 'अतिथि व्याख्यान' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती गरिमा कथूरिया (डाइटिशियन) ने "स्वस्थ जीवन शैली के लिए संतुलित आहार" विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान समय में बदलती जीवन शैली के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले कुप्रभावों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ० रितु त्यागी (प्राचार्या आई०आई०टी०, मुरादनगर) ने अपने संबोधन के द्वारा छात्राओं को अपने जीवन शैली में संतुलित भोजन को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ० नीतू चावला के द्वारा अपने संबोधन "संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार" का संदेश दिया। बी० एड० विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० वीना दलानिया के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ० नीलम श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती पल्लवी शर्मा,श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती रेखा मोदी व डॉ० मनीषा सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
0 टिप्पणियाँ