Ghaziabad : भाजपा नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ईश्वर मावी सोमवार को पालिका क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। संगम विहार कालोनी में विकास शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुँच कर उन्होंने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया वहीं सरस्वती विहार कालोनी में बलराम नागर द्वारा कराये गये बाबा मोहनराम के भंडारे में पहुँच कर भंडारे का शुभारंभ किया।
इनके अलावा भी वह ग्राम महमूदपुर, सिखरानी व बंथला में सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
लोनी नगर पालिका क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी के नाला रोड पर विकास शिक्षा सेवा समिति द्वारा किए गए सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ईश्वर मावी का समिति के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सम्मान समारोह में मौजूद दर्जनों मेधावी प्रतिभाओं को मेडल भेंट कर सम्मानित किया।
वहीं सरस्वती विहार कालोनी में बलराम नागर द्वारा कराए गए बाबा मोहनराम के भंडारे का भी उन्होंने शुभारंभ किया और अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया यहाँ भी कालोनी वासियों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
सम्मान समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा की लोनी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लोनी के युवा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उच्च कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में समिति के अध्यक्ष विकास कुमार, डाक्टर नवनीत बैसला, बलराम नागर, पूर्व सभासद सुरेंद्र तंवर, राजकुमार भड़ाना, पंकज सिंह, एलके मलिक, अशोक भाटी, गौरव धामा, अरविंद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ