गाजियाबाद | इंडस्ट्रियल एसोसिएशन साहिबाबाद ने यूपीएसआईडीए के कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को पत्र के माध्यम से सूचित किया कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उद्योग विभाग के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर सकारात्मक प्रयास किए जा रहा है। परंतु साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाली सड़क को नगर निगम मुख्य ने डॉपिंग ग्राउंड बना दिया है।
जहाँ आसपास के आवासीय क्षेत्र वसुंधरा के सेक्टरों का कूड़ा डंप किया जा रहा है। उधर से निकलने वाला कूड़ा भी सड़क पर नाले में डाला जा रहा हैं। रोकने पर गाड़ियों पर जो लोग रहते हैं उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।
एसोसिएशन के महासचिव अशोक चौधरी ने बताया कि औधोगिक इकाईयों में काम करने वालो को बदबू से गुजरना पड़ता हैं जिससे हर समय बीमार होने का
खतरा बना रहता है। कूड़ा डालने के कारण कंपनियां बंद होने के कगार पर है । साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि नगर निगम कूड़ा उठाकर उधमियों को राहत प्रदान करे। ताकि क्षेत्र में उधोग के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिले। वही उन्होंने यूपीएसआईडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने लिखा पत्र समाधान की अपील की
0 टिप्पणियाँ