Ghaziabad : मॉडल टाउन में पुराने समाजसेवी प्रतिष्ठित उद्योगपति गुरु नानक स्कूल के प्रबंधक गुरजीत सिंह हंस पाल के निवास पर सिख समाज की मीटिंग हुई सिख समाज के मौजूदा मुद्दों को लेकर आने वाला त्योहार वैशाखी से संबंधित और कुछ ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा करनी थी उसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिख समाज के समाजसेवी अपनी सेवाओं की वजह से पहचाने जाने वाले मनिंदर जीत सिंह सिरसा उपस्थित रहे उनके साथ उनके सहयोगी के रुप में जसमीन सिंह नोनी साथ आए थे
गाजियाबाद के सभी सिख समाज के सभी प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा शॉल और कृपाण भेंट करके गाजियाबाद आगमन पर उनका स्वागत किया गया बहुत ही सुखद नुमा माहौल में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई सिख समाज को कैसे संगठित किया जाए सिख समाज की समस्याओं को कैसे हल किया जाए और नई पीढ़ी को गुरु मर्यादा में रहकर समाज की सेवा के लिए किस तरीके से प्रेरित किया जाए इन सब मुद्दों पर बातचीत हुई आपसी चर्चा के बाद सबने मिलकर दोपहर का लंच भी किया
मुख्य लोगों में गुरजीत सिंह हंसपाल जिन के निवास पर यह मीटिंग रखी गई थी इनके अलावा गुरु नानक स्कूल के प्रधान सरदार मंजीत सिंह इंद्रजीत सिंह टीटू प्रधान श्री गुरु सिंह सभा सरदार एसपी सिंह गुरप्रीत सिंह रम्मी सरदार सुखदेव सिंह हरप्रीत सिंह जग्गी मनजीत सिंह सेठी जगतार सिंह भट्टी भूपेंद्र सिंह कालरा सरदार गुरजीत सिंह आजाद जसमीन भूपेंद्र सिंह जस्सर रमनप्रीत सिंह बोबिएन सिंह रूपिंदर सिंह
0 टिप्पणियाँ