प्रस्तुत शिविर के प्रथम सत्र में योगा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें योगा विशेषज्ञ डॉ. नीलम श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर,शिक्षक- शिक्षा विभाग ) ने एन.एस.एस. छात्राओं को योग की विभिन्न आसन जैसे - सूर्य नमस्कार, अनुलोम -विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन आदि के माध्यम से योग की महत्ता को समझाते हुए शारीरिक ,मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति हेतु सभी को योग करो, निरोग रहो का संदेश दिया....
शिविर के द्वितीय सत्र में लघु उद्योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. योगिता सिंह व श्रीमती पारुल पचौरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग ) द्वारा एन. एस. एस. की छात्राओं को कागज़ के प्रयोग द्वारा विभिन्न प्रकार की चीज़ें बनाना जैसे - सामान्य लिफाफ़े, शगुन के लिफाफ़े एवं शॉपिंग बैग आदि को सुन्दर तरीके से बनाना सीखा और गांव में जाकर महिलाओ को भी सिखाया ताकि वें इसके माध्यम से अपना लघु उद्योग प्रारम्भ कर जीविका चला सकें....
प्रस्तुत शिविर में महाविद्यालय संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी पल्लवी शर्मा, श्रीमती नेहा माहेश्वरी, डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति सिंह, तथा शिखा तिवारी भी शामिल रहीं |
0 टिप्पणियाँ