Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संस्कृति के रंग" अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में चारु कैसल संस्थान गाजियाबाद के सौजन्य से "संस्कृति के रंग" अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l
प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री कृष्णवीर सिंह सिरोही, प्राचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना एवम चारु कैसल फाउंडेशन के फाउंडर श्री कपूर वी.भान, श्रीमती तोशीमा जी की गरिमामय उपस्थिति रहीl
इस कार्यक्रम में तिमोऱलिस्ते देश के छात्रों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और रूस से आये प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया गया l देश- विदेश से आए स्कूल,कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्रओ ने चित्रकला प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाl इस कला प्रदर्शनी की थीम रही-,सांस्कृतिक विरासत, उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्मारक, सामाजिक मुद्दे, महिला सशक्तिकरण, धूम्रपान निषेध, बालिका बचाओ इत्यादिl
 चित्रकला प्रतियोगिता मे 15 देशों के लगभग 22000 हजार छात्रों ने भाग लियाl वही गाजियाबाद जिले के प्रमुख स्कूल डीएवी साहिबाबाद,डीपीएसजी गाजियाबाद,बृज विहार, जेके जी इंटरनेशनल के छात्रों ने प्रतिभाग किया l
आर सी सी वी गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद की छात्राओं उज्जवला, भावना रावत,कृतिका को पुरस्कार से नवाजा गया lइस कला प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान करना रहाl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ