गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह ने कहा फूल जब खिलता है तो उसकी खुशबू चारों तरफ जाती है जब आप सड़क पर उतरते हैं सेवा के लिए तो उसकी भी खुशबू समाज में फैलने लगती है वही खुशबू हमें उत्साहित करती है और आगे बढ़ने के लिए
नौजवान सेवादल ने आज गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया
मनजीत सिंह ने कहा कि सिख धर्म को गुरु का आशीर्वाद प्राप्त है सेवा भावना के लिए इसलिए कोरोना जैसी भयानक बीमारी में भी सिखों ने लोगों के बीच में रहकर मदद करने का काम किया
मनजीत सिंह ने कहा
सेवा ही मुख्य उद्देश्य है सिख धर्म का
लंगर के अलावा भी लोगों की मदद करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए
अगर हम किसी रोते हुए चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं तो यह भी बड़ी सेवा है
सरदार जगमीत सिंह प्रधान गाजियाबाद सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी युवा संगठन ने नौजवान सेवा दल के सदस्यों को अपनी ओर से उनके द्वारा किए कार्यो की के लिए बधाई दी गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी युवा संगठन हमेशा नौजवान सेवादल के साथ खड़ा रहेगा
नौजवान सेवादल के पवन सिंह कक्कड़ ने कहा नौजवान सेवा दल ने शहीद बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व मना कर लोगों के बीच शहीद बाबा दीप सिंह के इतिहास की जानकारी दी
नौजवान सेवादल के देवेंद्र सिंह ने अपने संगठन के बारे में बताया की धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी हमेशा हिस्सा लेते रहेंगे संगठन की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हमारा संगठन हर तरह की मदद करने के लिए समाज के बीच में तत्पर रहेगा
मनजीत सिंह का
स्वागत करने वालों में जगमीत सिंह पवन सिंह कक्कड़ देवेंद्र सिंह गुरजीत सिंह जुगनू सिंह मुख्तियार सिंह नव रूप सिंह मुख्य थे
सरदार मनजीत सिंह
प्रधान गाजियाबाद सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी
0 टिप्पणियाँ