प्रस्तुत द्वितीय एक दिवसीय शिविर में आयोजित साइबर क्राइम विषय पर निर्मित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनीषा(ग्रुप 8), द्वितीय स्थान श्रेया नागर (ग्रुप 5) तथा तृतीय स्थान शाहीन (ग्रुप 7) ने प्राप्त किया.... प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती अंजू सिंह, डॉ. नमिता शर्मा तथा श्रीमती हिमानी रहीं.....
प्रस्तुत द्वितीय एक दिवसीय शिविर में आयोजित नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य देश में हो रहे साइबर धोखाधड़ी से जनता को जागरूक कर सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करना रहा... इस ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचने हेतु कुछ हिदायत दी गई कि यह अत्यंत आवश्यक है कि हम अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें, जागरूक, सतर्क व सावधान रहें।
प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ.नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व कार्यक्रम की संयोजिका गीतांजलि खुराना , कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पल्लवी शर्मा तथा श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती हिमानी त्यागी, शिखा तिवारी, डॉ.अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति, श्रीमती नेहा माहेश्वरी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ