Ghaziabad : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग के वैशाली महानगर ने आज रविवार 29 जनवरी 2023 अपने महानगर में 9 गोष्ठियां की जिसमें से 4 गोष्ठियां आत्मनिर्भर भारत पर और 5 गोष्ठियां आदर्श हिंदू परिवार पर रही। कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में , सह प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान वेदपाल जी ,(वरिष्ठ प्रचारक), डॉक्टर हेमेंद्र जी प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख, विभाग कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान यतेंद्र जी,माननीय महानगर संघ चालक श्रीमान माखनलाल जी, सह महानगर कार्यवाह श्रीमान विकास जी रहे। एक कार्केम में श्रीमान वेदपाल जी ने संयुक्त परिवार में रहने के लाभ और करणीय कार्यो के ऊपर विस्तार से चर्चा की । एकल परिवार होने के कारण एकल परिवार को किस-किस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस पर भी प्रकाश डाला। पारिवारिक आत्मीयता कैसे बड़े ? इस पर सभी ने अपने विचार रखे । अच्छे संस्कार और जनमानस मे समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करने की महती आवश्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम में आए हुए प्रत्येक परिवार ने अपने परिवार सहित विस्तृत परिचय दिया। आत्मनिर्भर भारत पर वक्ताओं ने यह बताया कि हम सभी को मिलकर के लघुउधोगो को बढ़ावा देना चाहिए।कोई भी व्यापार छोटा नही होता है।यह परिवार को,समाज को और देश को आत्मनिर्भर बनाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय महानगर संघचालक श्रीमान माखनलाल जी, महानगर कार्यवाह श्रीमान श्रीकांत जी, महानगर प्रचार प्रमुख श्रीमान धीरज जी, महानगर कुटुंब प्रबंधन संयोजक श्रीमान जितेंद्र जी, माननीय भाग संघ चालक श्रीमान भानु जी,माननीय सह भाग संघचालक श्रीमान मनु जी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।आज के इस कार्यक्रम में भगवान इंद्र जी ने भी समाज से आए हुए परिवारों एवं स्वयंसेवकों की परीक्षा ली लेकिन इतने खराब मौसम होने के बाद भी सभी परिवारों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।आदर्श हिंदू परिवार के 5 कार्यक्रम में कुल 300 परिवार और 1090 संख्या रही और आत्म निर्भर भारत के 4 कार्यक्रम में 300 संख्या रही।अंत में कल्याण मंत्र और भोजन प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ