गाजियाबाद स्थित चौधरी छबील डस पब्लिक स्कूल की छात्रा यशिका शर्मा क्लास फोर्थ आई मेथी और आज क्लास का आखिरी दिन था अपनी क्लास टीचर के लिए यशिका शर्मा ने कुछ इस तरीके से कहा तनु मैम आप बहुत याद आओगे वह आपका डांटना और आपकी मुस्कुराहट मुझको बहुत पसंद थी मैं आपको बहुत मिस करूंगी मैम और आज क्लास में आपके हाथों से रोटी और साफ आया मैंने मुझको बहुत अच्छा लगा मुझको यशिका शर्मा ने अपनी क्लास टीचर से कहा मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मगर क्या करूं मैडम मजबूरी है दूसरी क्लास में जाना ही होगा आपका आशीर्वाद मेरे सर पर ऐसे ही बना रहे बात सुनकर यशिका शर्मा की क्लास टीचर तनु मैम ने यशिका शर्मा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया कि ऐसे भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ती रहे खूब ढेर सारी पढ़ाई करो और अपना ही नहीं स्कूल का नाम भी रोशन करो शुभ आशीर्वाद शुभकामनाएं दी यशिका शर्मा को उनकी क्लास टीचर तनु मैंम ने
0 टिप्पणियाँ