2023 के इस बजट से देश के युवा और सबसे बड़ा वर्ग इस उम्मीद में था की इस बार के बजट में स्वास्थ और शिक्षा पर सरकार दिल खोल कर आम जन के लिए देगी लेकिन सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ के बजट में भी कटौती करके देश का भविष्य फिर अंधकार में डाल दिया इस बजट को देख कर साफ पता चलता है की मोदी सरकार ने अपने हर बजट की तरह इस बजट में भी देश की जनता को ठगने का काम किया है रोटी, रोजगार, महंगाई की इस बजट में कही से कही तक कोई बात नही हैै, देश की जनता को एक जाली कंपनी की तरह झांसे में लेकर मोदी सरकार ने फिर से ठगने का काम किया है।।
अंशु ठाकुर, नि० महानगर अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा, गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ