Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीपीए ने कनोस्सा कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका को उनकी "कर्तव्यनिष्ठा - सजगता" के लिये किया सम्मानित

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अनूठी पहल - किया शिक्षिका को सम्मानित

गाज़ियाबाद: पेरेंट्स एसोसिएशन ने विजय नगर स्थित कनोस्सा कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका द्वारा कक्षा 4 की छात्रा को स्कूल लेने पहुँचे संदिग्ध व्यक्ति से अपनी बुद्धिमत्ता और सतर्कता के बल पर छात्रा के अपरहण की कोशिश नाकाम करने के लिए स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अलका पंजरथ को गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा "कर्तव्यनिष्ठा - सजगता " गौरव सम्मान का मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और एक बार फिर साबित किया कि वह निजी स्कूलो की विरोधी नही बल्कि बल्कि छात्र- छत्राओ के हितों में कार्य करने वाले निजी स्कूलों की प्रसंसा करने में भी पीछे नही है गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और प्रवक्ता विनय कक्कड़ और डॉ राजीव ने कहा कि शिक्षिकाऔर स्कूल स्टाफ की जितनी प्रसंसा की जाये उतनी कम है क्योंकि अगर आज कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा अपने माता पिता के पास सुरक्षित है तो उसका श्रेय "कर्तव्यनिष्ठा और सजगता'' दिखाने वाली शिक्षिका श्रीमती अलका पंजरथ को जाता है जिसके लिये वो आज जिले और प्रदेश के अन्य स्कूलो के शिक्षक - शिक्षकाओ एवम स्टाफ के लिये प्रेरणास्रोत बनी है जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि यहां स्कूल के डायरेक्टर भी प्रसंसा और धन्यवाद की हकदार है जिन्होंने स्कूल के स्टाफ को एक सौहार्दपूर्ण माहौल देते हुये विपरीत परिस्थितियों में जिम्मेदारियों को निर्वहन करने की कला में निपुण किया है । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन आगे भी ऐसे कार्य करने वाले शिक्षक - शिक्षकाओ को सम्मानित करती रहेगी । इस मौके पर अनिल सिंह , सीमा त्यागी , नरेश कुमार , डॉ राजीव ,राहुल गुप्ता , पवन शर्मा , जसवीर रावत , कौशलेंद्र सिंह , राकेश राय , आनन्द वाजपेयी , नवीन राठौर , विनय कक्कड़ , अजित चौहान , विवेक त्यागी , संजय शर्मा , रामभूल पाल आदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ