Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एच आर आई टी ग्रुप के प्रागण में हुआ प्रथम एशियन शूटिंग बाल चैम्पियनशिप का आयोजन

Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप के प्रागण में प्रथम एशियन शुटिंग बाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि  नरेन्द्र कश्यप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार, डा० अनिल अग्रवाल  सासद राज्य सभा व अध्यक्ष अर्न्तराष्ट्रीय शुटिंग बाल एसोसिएशन,  अंजुल अग्रवाल  राष्ट्रीय अध्यक्ष, चौधरी धर्मपाल संरक्षक,  अजय प्रमुख अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शुटिंग बाल एसोसिएशन,  रविन्द्र तोमर  राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित करके किया। मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कश्यप जी माननीय मंत्री ने बताया की वह भी पहले खुद शुटिंग बाल के स्टेट लेवल के खिलाड़ी रहे हैं साथ ही साथ उन्होने कहा की प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर शुटिंग बाल के खेल को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। डा० अनिल अग्रवाल जी ने कहा यह भारत का खेल है तथा देश की सीमा से बाहर एसोसिएशन के प्रयास से एशिया में भी प्रसिद्धि पा रहा है। इस खेल में स्पीड तथा पावर दोनो का संगम है, अतः यह बहुत रोचक खेल है भारत व बांगलादेश शुटिंग बाल टेस्ट मैच दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में श्री अंजुल अग्रवाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई थी श्री रविन्द्र तोमर जी राष्ट्रीय महासचिव ने प्रथम एशियन शुटिंग बाल चैम्पियन की अर्न्तराष्ट्रीय टीमो बांगलादेश, अफगानिस्तान, नेपाल तथा भारत की टीमो का - अतिथियों से परिचय कराया तथा डी०पी०एस० एच आर आई टी कैम्पस के छात्रो ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. आज के महिला वर्ग के प्रथम मैच में बांगलादेश व भारत ए की टीमो का मैच हुआ जिसमे बांगलादेश ने भारत ए को 21-18, 21-15 से पराजित कर मैच अपने नाम किया, बांगलादेश की टीम मो० शमीम उल अहसन, नेपाल की टीम- श्री पी एल थापा, अफगानिस्तान की टीम मो० खालिद रफउ तथा भारत की टीम श्री प्रवीन कुमार की कप्तानी में अपना जोहर दिखाएगी, श्री अरविन्द चौधरी, श्री ओ पी माचरा जी (राजस्थान) श्री जे पी कादियान जी (हरियाणा), श्री अतुल निकम जी (महाराष्ट्र) श्री गोपाल अग्रवाल जी (उत्तराखण्ड). श्री गंगा घरैया (कर्नाटक) तथा अन्य राज्यों के पदाधिकारीगण भी चेम्पियनशिप में उपस्थित रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ