Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रद्धांजली सभा में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोगों ने की शिरकत

प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव की तेहरवीं में उमड़ा जनसैलाब, दीपक यादव जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है - डीपी यादव, पूर्व केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
बागपत, उत्तर प्रदेश।  प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव की तेहरवीं पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में विभिन्न धर्मो-जातियों के हजारों लोगो ने शिरकत की और श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली सभा में वक्ताओं और उपस्थित लोगों ने दीपक यादव के महान व्यक्तित्व और महानता पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजली सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद डीपी यादव ने बताया कि दीपक यादव जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है। बताया कि दीपक यादव सभी को एक समान नजर से देखते थे। धर्म-जाति, ऊॅच-नीच, छोटे-बड़े जैसे शब्द उनकी डिक्शनरी में थे ही नही। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यश यादव ने बताया कि दीपक यादव के दरवाजे से कोई जरूरतमंद खाली हाथ नही गया। उनकी मृदु भाषा और मिलनसार व्यवहार के सभी लोग कायल थे। जरूरतमंद लोगों की सहायता करना उनको पसंद था। बताया कि बेजुबान पशु-पक्षियों से उनको बेहद लगाव था और ऐसे जीवों के भोजन पर वह विशेष ध्यान दिया करते थे। श्रद्धांजली सभा में दीपक यादव के समाजसेवी और नेक कार्यो को सराहा गया। युवा समाज सेवी विकल शर्मा गोना ने कहा कि दीपक यादव इंसानियत का जीता-जागता उदाहरण थे। वह धार्मिक और सामाजिक कार्यो में खुलकर दान दिया करते थे। श्रद्धांजली सभा में दीपक यादव के सुपुत्र अर्व यादव, एथलेटिक एसोसिएशन गाजियाबाद के सेक्रेटरी व दीपक यादव के साले सत्या यादव, वरिष्ठ सपा नेत्री डॉ सीमा यादव, पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, विपिन माहेश्वरी ललियाना, रोहित यादव, रालोद नेता नवाब अहमद हमीद, तेजपाल सिंह प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, युवा समाज सेवी अजेन्द्र बली, प्रमुख समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी खेकड़ा, प्रमुख समाज सेवी कपिल ब्राह्मण बसी, जितेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, कपिल चौधरी, गगन यादव मेरठ समाजसेवी, मुखिया यादव युवा नेता, सहसवान ब्लाक प्रमुख विक्रांत, मांगेराम यादव चेयरमैन अमीनगर सराय, मुकेश यादव, राजन यादव, बिट्टू यादव, अनिवेश त्यागी खेकड़ा, नरेश प्रधान, राजेन्द्र यादव कार्यकारणी सदस्य भाजपा, त्रिलोक त्यागी, वर्षा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं सहित राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ