Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवेंद्र सिंह जस् के माता पिता होने के नाते चरणों में नमस्कार करने आया हूं मनजीत

23 फरवरी शहीद कैप्टन देवेंद्र सिंह जस का शहादत दिवस

 

पाकिस्तान की फौज को कहते हुए लिखा

आज तक लड़ी लड़ाइयों से सबक न सीखा तो अब
शिकायत क्यों करते हो हमारी जगह वापिस दे दो

लड़ाई 65 की या 71 की या फिर कारगिल की लड़ाई रही हो
 हर बार मार खाकर कह देते हो अबकी मार के देख जरा

हर बार यही कहते कहते तो पिट जाते हो फिर भी 
अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए फिर आ जाते हो

देश का एक-एक नौजवान एक सिपाही है देश का
 इसलिए तो हर बार दुश्मन को हम मार गिराते है मनजीत

हे देशवासियों शहीदों के परिवारों को सलाम किया करो
जो हो सके कोई उनकी मदद तो जरूर आगे बढ़ किया करो

बस दोस्तों अपने शब्दों में उस नौजवान को श्रद्धांजलि देने आया हूं

देवेंद्र सिंह जस के माता पिता होने के नाते चरणों में नमस्कार करने आया हूं

सरदार मनजीत सिंह 
आध्यात्मिक एवं सामाजिक विचारक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ