Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एच आर आई टी ग्रुप के मैनेजमेंट विभाग द्वारा बजट परिचर्चा पर वर्कशॉप

Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप के मैनेजमेंट विभाग द्वारा बजट परिचर्चा पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री वैभव गोयल जी चार्टेड अकाउंटेंट, श्री अंजुल अग्रवाल जी वाईस चेयरमैन, डा वी के जैन महानिदेशक, डा एन के शर्मा ग्रुप निदेशक तथा मैनेजमेंट विभागाअध्यक्ष डा मधु बाला द्वारा सयुक्त रूप से सरस्वती माँ के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया। मुख्य अतिथि वैभव गोयल ने बताया की बजट ग्रोथ को दिशा देने वाला व मध्यम वर्ग के लिए विशेष तोर पर प्रावधान किया गया। बजट में सूक्ष्म, छोटे व मध्यम उधोगो को प्रोत्शाहित करने के लिए इनके द्वारा उत्पादिक वस्तुए को 20% अधिक मूल्य पर भी ख़रीदने का प्रावधान किया गया है, छोटे ट्रेडर जो अबतक सिर्फ अपने राज्य में ही व्यवसाय कर सकते थे वो अब अंतर् राज्य व्यवसाय कर सकेंगे। व्यक्तिगत टेक्स के बारे में नए प्रावधान एवं पुराने प्रावधानों के बारे में विशेष रूप से उल्लेख किया तथा यह भी बताया किन व्यक्तियों को पुराना प्राविधान व किन व्यक्तियों को नया प्राविधान अपनाना चाहिए। छात्रों ने श्री गोयल जी से बजट के ऊपर बहुत से सवाल पूछे जिसका उन्होंने बखूभी जवाब दिया। श्री अंजुल अग्रवाल जी ने बताया इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में बजट के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तथा बहुत सी तकनिकी जानकारी होने के साथ साथ छात्रों की जिज्ञासा भी संत होती है। डा वी के जैन ने बताया की 2023-2024 के प्राविधानों के बारे में चर्चा की तथा यह भी बताया की यह बजट अगले 25 सालो के लिए एक दिशा निर्देश जारी होगा। विशाखा व विदुषी ने शिक्षा क्षेत्र पर, उतकर्ष व रिया तोमर ने डायरेक्ट व इन डायरेक्ट क्षेत्र पर, शेखर ने हेल्थ क्षेत्र पर, आशु पांडेय ने निर्माण क्षेत्र पर, नेहा व् अतिबा ने कृषि क्षेत्र पर अपने विचार रखे। बाद में मुख्य अतिथि श्री वैभव गोयल जी को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया वर्क शॉप को सफल बनाने में डा मधु बाला, डा निर्दोष अग्रवाल, डा ललन त्रिपाठी, डा रुपांजलि आचार्य श्री आर पी पांडेय श्री वासुदेव शर्मा मिस काजल मिस रिया तोमर मिस रंजना शर्मा मिस शबनम जैदी तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण सहित सभी का सहयोग रहा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ