जनपद गाजियाबाद पटेल नगर सेकंड स्थित चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल के आगे नन्हे मुन्ने बच्चे भारत का भविष्य के साथ स्कूल वैन वाले मौत के सौदागर खेल रहे हैं खेल 1 मैन में 13 से 14 बच्चे बैठा बैठा ले जाते हैं सवाल उठाने तो लाजमी है आखिर इन लोगों को परमिशन कहां से मिली ऐसा ही हाल गाजियाबाद के अन्य स्कूलों में दिखाई देता है यह वन वाले अपनी मनमानी करते हैं और कायदे नियम कानून कहलाता है कि 7 सीटर वन में केवल साथ ही बच्चे बैठ सकते हैं और यह मौत के सौदागर स्कूल के बच्चों के साथ खेल रहे हैं मौत का खेल आखिर इनका जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन से और आरटीओ साहब कहां सोए हुए हैं आप जरा देखिए स्कूल की तरफ इन मासूम बच्चों की तरफ किस तरीके से गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर ले जाते हैं यह पैन वाले इन बच्चों को अगर इनके साथ कोई हादसा हो गया तो इनके जिम्मेदार कौन होगा
0 टिप्पणियाँ