Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्राओं द्वारा ग्राम गुलधर में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया

Ghaziabad : मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स महाविद्यालय की एन.एस.एस. शाखा की छात्राओं द्वारा ग्राम गुलधर में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया....इस शिविर के अंतर्गत छात्राओं द्वारा "नशा मुक्त भारत" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत, विचार गोष्ठी तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया... 

       प्रस्तुत तृतीय एकदिवसीय शिविर में छात्राओं ने भारत को नशा मुक्त बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के नारों जैसे - "जन-जन ने ठाना है, नशे को मिटाना है", "नशा छोड़ो, सबसे रिश्ता जोड़ो" आदि नारों, नुक्कड़ नाटक व विचार गोष्ठी के माध्यम से जनता को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया साथ ही साथ भारत देश से इस कुप्रवृति को जड़ से उखाड़ फेकने का भरसक प्रयास भी किया गया...छात्राओं ने "ये देश है वीर जवानों का " भक्ति गान का उच्चारण कर अपने स्वदेश प्रेम को भी अभिव्यक्त किया 
 
        प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ.नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना  और कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पल्लवी शर्मा शामिल रहीं.... कॉलेज की प्राचार्य ने छात्राओं को अपने आस -पास के लोगों व सगे सम्बन्धियों को नशा न करने और उससे उन्हें वाले दुष्परिणामों को साझा करते हुए अपना व अपना पारिवारिक जीवन बचाने हेतु प्रेरित किया...प्रस्तुत शिविर में श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती हिमानी त्यागी, श्रीमती नेहा माहेश्वरी, डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति सिंह, शिखा तिवारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ